2020 Honda City: जापानी कार कंपनी होंडा कार की भारतीय यूनिट (Honda Cars India) आगामी मार्च में अपनी पॉपुलर सेडान होंडा सिटी (HONDA  CITY) की नई जेनरेशन (2020 Honda City new gen)  को भारत में लॉन्च करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस कार की अभी पुणे में ऑनरोड टेस्टिंग भी कर रही है. रशलेन की खबर के मुताबिक, कार के बाहरी लुक यानी एक्सटीरियर की बात करें तो यह होंडा की दूसरी सेडान कार-Civic और Accord से प्रेरित लगती है. खबर है कि कंपनी फिलहाल पुणे में नई जेनरेशन की होंडा सिटी की ऑनरोड टेस्टिंग कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबरों के मुताबिक, नई जेनरेशन की होंडा सिटी कार में फ्रंट में नई एलईडी हेडलैम्प है. कार में शार्क फिन एंटीना मौजूद रह सकता है. कार का पिछला हिस्सा अधिक पतली और लंबी हो सकती है. नई होंडा सिटी को लेकर यह माना जा रहा है कि eSIM पावर्ड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मौजूद हो सकती है. यह टेक्नोलॉजी हाल की कारों जैसे MG Hector और Kia Seltos  में देखने को मिलती हैं. इसमें सेफ्टी पर भी खास फीचर्स जोड़े गए हैं. खबरों के मुताबिक, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट और रीवर्स कैमरा भी लगे होंगे.

(फोटो साभार - होंडा कार्स थाइलैंड वेबसाइट)

बताया जा रहा है कि कंपनी ने 2020 Honda City new gen को थाईलैंड में पहले ही लॉन्च कर दिया है और अब भारतीय बाजार में इसे मार्च में पेश करने की तैयारी है. थाईलैंड में उतारी गई न्यू होंडा सिटी में 1.0 लीटर, 3-सिलिंडर, VTEC टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 122 पीएस का पावर और 173 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसके अलावा दूसरा इंजन 1.5 लीटर, e:HEC माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम है. भारत में भी ऐसे ही इंजन लगे होने की उम्मीद है. फिलहाल मौजूद होंडा सिटी को बीएस 6 में बदल दिया गया है. होंडा सिटी को भारत में जबरदस्त सपोर्ट मिला है. सेडान सेगमेंट में इस कार ने अच्छी जगह बनाई है.