2020 Bajaj Dominar 400 BS VI : घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 2020 Bajaj Dominar 400 BS VI वर्जन की मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. बजाज की यह बेहद पॉपुलर मोटरसाइकिल है. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक, कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत में बढ़ोतरी भी की है. अब नई 2020 बजाज डोमिनर 400 बीएस 6 मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1,91,751 रखी गई है. यह मोटरसाइकिल अब बीएस 4 के मुकाबले थोड़ी महंगी हो गई है. इस मोटरसाइकिल की बुकिंग पहले से ही कई डीलरशिप में चल रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएस4 के मुकाबले बड़ा बदलाव नहीं

बजाज डोमिनर 400 मोटरसाइकिल के बीएस 4 ( BS IV) वर्जन के मुकाबले बीएस 6 वर्जन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. हां, मोटरसाइकिल में बीएस 6 मानक वाला मोटर लगाया गया है. खबरों के मुताबिक, हालांकि इस बाइक की स्पेसिफिकेशंस की कोई ऑफिशियल जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इसमें 373.3 सीसी सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, DOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है. अगर बीएस 4 वर्जन वाली मोटरसाइकिल की बात करें तो इसका इंजन 8650 आरपीएम पर 40पीएस का पावर देता है और 7000 आरपीएम पर 35 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

 

खबरों के मुताबिक, नए वर्जन में 6-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम को बनाए रखा गया है. इसके अलावा सस्पेंशन और ब्रेकिंग कंपोनेंट में भी कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. नए वर्जन में पुरानी वाली मोटरसाइकिल में मौजूद फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक मौजूद हैं. दोनों वहील्स में डिस्क ब्रेक लगे हैं. स्टैंडर्ड के तौर पर डुअल चैनल एबीएस (ABS) ऑफर किए जा रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बता दें, 1 अप्रैल 2020 से देशभर में सिर्फ बीएस 6 वर्जन की गाड़ियां ही बिकेंगी. सरकार की तरफ से तय डेडलाइन को देखते हुए सबी ऑटो कंपनियां अपने पोर्टफोलियो को बीएस 6 में अपडेट करने में जोर-शोर से जुटी हुई हैं. बजाज ऑटो ने भी इसी क्रम में 2020 Bajaj Dominar 400 BS VI मोटरसाइकिल पेश की है.