इंतजार खत्म! Kia ने अपनी पहली SUV Seltos भारत में की लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
साउथ कोरिया की कंपनी Kia Motors की भारत में यह पहली कार है. कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था.
सेल्टॉस का भारत में इंतजार खत्म हो गया है. Kia मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी सेल्टॉस को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. साउथ कोरिया की कंपनी Kia Motors की भारत में यह पहली कार है. कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. कार के लॉन्च होने के साथ ही इसके प्राइस से भी पर्दा हट गया.
कितनी रखी गई कीमत
Seltos की शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपए रखी गई है. किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट की कीमत 15.9 लाख रुपए तय की गई है. यह एक्स-शोरूम प्राइस है. आपको बता दें, कंपनी ने सेल्टॉस की बुकिंग 16 जुलाई से ही शुरू कर दी थी. पहले दिन ही 6000 से ज्यादा लोगों ने किया सेल्टोस को बुक कराया था. सेल्टॉस की अभी तक कुल 32035 बुकिंग हो चुकी है.
पहले बार मिलेंगे कई फीचर्स
शानदार लुक वाली यह एसयूवी कुछ ऐसे फीचर्स से लैस है, जो इस सेगमेंट की किसी भी कार में पहली बार देखने को मिलेंगे. Seltos मार्केट में टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और ह्यूंदै क्रेटा जैसी एसयूवी को टक्कर देगी.
जबरदस्त हैं फीचर्स
सेल्टॉस के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसके डैशबोर्ड पर 10.25 इंच का जबरदस्त इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच HUD(हेडअप डिस्प्ले) के साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम और ह्युंडई वेन्यू की तरह ही UVO कनेक्ट कार फैसिलिटी भी दी गई है. सेल्टॉस में कार मालिक ब्लूटूथ बेस्ड रिमोट कंट्रोल मोबाइल ऐप के जरिए कार ट्रैकिंग, कार लोकेशन शेयरिंग, रिमोट स्टार्ट स्टॉप, रिमोट एयरकॉन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग समेत कई फीचर्स का फायदा उठा सकेंगे. सेल्टॉस में एलईटी टेल लैंप भी दिया गया है.
दो अलग डिजाइन लाइन में सेल्टॉस
सेल्टॉस एसयूवी दो अलग डिजाइन लाइन (टेक लाइन और जीटी लाइन) में लॉन्च किया गया है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह पहली बार है, जब कोई मॉडल दो डिजाइन ऑप्शन में उपलब्ध होगा. टेक लाइन में ज्यादा प्रीमियम और फैमिली-ओरिएंटेड स्टाइलिंग पैकेज के साथ आएगी. जीटी लाइन की स्टाइलिंग स्पोर्टी है, जिस युवाओं को टारगेट करने के लिए बनाया गया है.
160 शहरों में होगी बिक्री
किआ मोटर्स इंडिया 160 शहरों में सेल्टोस की बिक्री शुरू करेगी. देशभर में किआ मोटर्स इंडिया के 265 टचपॉइंट्स खोले गए हैं. यहां सेल्टोस के साथ ही आने वाले समय में किआ की दूसरी गाड़ियों की सर्विसिंग होंगी.
कैसा है इंजन
सेल्टॉस बेहतरीन डिजाइन वाला प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो 3 इंजन ऑप्शंस के साथ लॉन्च की गई है. इसमें 1.5-litre पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही 1.4-litre Turbo GDI पेट्रोल मोटर है. 1.5-litre पेट्रोल और डीजल इंजन 115PS का पावर जेनरेट करता है. वहीं, 1.4-लीटर टर्बो GDI मोटर 140PS/242Nm टॉर्क जेनरेट करता है. सेल्टॉस में 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ ही 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7 स्पीड DCT का भी फीचर दिया गया है.