गिरते बाजार में 71% तक ताबड़तोड़ रिटर्न! ब्रोकरेज ने चुनें ये 4 शेयर
Written By: तूलिका कुशवाहा
Fri, Nov 15, 2024 12:37 PM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में पिछले डेढ़ महीनों से बिकवाली और गिरावट ने निवेशकों के पोर्टफोलियो को 'लाल' कर रखा है. सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजों ने भी बाजार पर तनाव डाला है. लेकिन इसके बावजूद कई कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इनके लिए आगे का आउटलुक भी अच्छा दिख रहा है.
1/5
Stocks to BUY
इस करेक्शन वाले बाजार में बढ़िया शेयरों में पैसा लगाने के मौके के तौर पर भी देखा जा रहा है. ब्रोकरेज का रडार भी ऐसे स्टॉक्स पर हैं, जहां ग्रोथ आउटलुक अच्छा है और निवेशकों को मौजूदा शेयर भाव से दमदार रिटर्न मिल सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म Antique Research ने नतीजों के बाद ऐसे कुछ स्टॉक्स में BUY की राय दी है साथ ही एक स्टॉक में बड़े पोटेंशियल रिटर्न के साथ कवरेज की शुरुआत की है.
2/5
Kolte-Patil Developers Share Price Target
ब्रोकरेज रियल एस्टेट कंपनी Kolte-Patil Developers पर काफी बुलिश है. यहां 71% का बड़ा अपसाइड टारगेट मिल रहा है. शेयर 354 के आसपास है, टारगेट प्राइस ब्रोकरेज ने 618 रुपये का रखा है, जोकि बुधवार की क्लोजिंग 361 रुपये के मुकाबले 71% ऊपर है. इन्होंने अपने पुराने टारगेट प्राइस 596 को 4% बढ़ाया है. कंपनी के लिए मजबूत तिमाही रही है. सितंबर तिमाही में अभी तक इन्होंने सबसे ज्यादा तिमाही बुकिंग और लगातार हेल्दी कैश फ्लो जेनेरेशन देखी है.
TRENDING NOW
3/5
Sunteck Realty Share Price Target
रियल्टी स्टॉक Sunteck Realty पर ब्रोकरेज काफी बुलिश है. शेयर अभी 494 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसपर ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट 786 रुपये का है, जोकि बुधवार की क्लोजिंग 491 के मुकाबले 60% का अपसाइड टारगेट है. ब्रोकरेज ने इसपर अपने पुराने टारगेट 759 को 4% बढ़ाया है. कंपनी के लिए ये तिमाही अच्छी गई है. नेट कैश पॉजिटिव हो गया है और BKC Project में सेल्स जारी रही है. मजबूत ऑपरेटिंग कैश फ्लो बना हुआ है.
4/5
Allied Blenders and Distillers Share Price Target
ब्रोकरेज ने इस शेयर में 31% के रिटर्न के लिए खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत की है. शेयर का भाव 314 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 405 रुपये का है. जो बुधवार की 308 के क्लोजिंग के मुकाबले 31% है. ब्रोकरेज का कहना है कंपनी ग्लोबल साझेदारियों और नए प्रॉडक्ट लॉन्च से प्रीमियमाइजेशन बढ़ा रहा है. हाई मार्जिन वाले राज्यों में इसकी मौजूदगी फायदा पहुंचाएगा. वहीं, बैकवर्ड इंटिग्रेशन, प्रीमियमाइजेशन और कॉस्ट रैशनलाइजेशन से मार्जिन में बढ़ोतरी होगी.
5/5