दो पल की खुशी बनकर रह गई है Salary? आते ही हो जाती है गायब? अपनाएं ये फॉर्मूला, जमा हो जाएंगे ढेर सारे पैसे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Nov 24, 2024 08:40 AM IST
नौकरीपेशा करने वाले हर शख्स के साथ एक बड़ी दिक्कत ये होती है कि वह महीने भर सैलरी (Salary) आने का इंतजार करता है. वहीं जब सैलरी आती है तो देखते ही देखते वह कहां चली जाती है, पता ही नहीं चलता. ऐसे में पैसे नहीं बच पाने की वजह से बहुत सारे लोग निवेश ही नहीं कर पाते हैं. ऐसे में जरूरत है कि हर महीने के लिए सैलरी का एक स्पेशल बजट बनाया जाए और उसी हिसाब से खर्चा किया जाए. मंथली बजट बनाने के लिए आप 50-30-20 के नियम की मदद ले सकते हैं, जिससे आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) बेहतर हो जाएगी.
1/7
क्या है 50-30-20 का नियम?
50-30-20 नियम की शुरुआत अमेरिकी सीनेट और टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल एलिजाबेथ वॉरेन ने की थी. इसके बारे में उन्होंने अपनी बेटी के साथ मिलकर 2006 में अपनी किताब All Your Worth: The Ultimate Lifetime Money Plan में लिखा. इसके तहत उन्होंने अपनी सैलरी को तीन हिस्सों में बांटा - जरूरत, चाहत और बचत.
2/7
यहां खर्च करें 50 फीसदी हिस्सा
TRENDING NOW
3/7
नियम के दूसरे हिस्से को समझें
4/7
क्या है तीसरा और आखिरी हिस्सा
5/7
एक उदाहरण से समझिए ये नियम
6/7
दूसरे हिस्से को भी समझें
7/7