₹10,000 की SIP या Post Office RD...5 साल के लिए करना हो निवेश तो कहां मिलेगा कितना रिटर्न? देखें कैलकुलेशन
Written By: सुचिता मिश्रा
Fri, Nov 15, 2024 02:00 PM IST
SIP Vs RD: अगर आप एकमुश्त रकम को निवेश करने की बजाय हर महीने की गई बचत को कहीं निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास दो बेहतर ऑप्शन हैं. पहला ऑप्शन है पोस्ट ऑफिस आरडी का, जिसमें आपका निवेश सुरक्षित रहेगा और रिटर्न गारंटीड मिलेगा. दूसरा ऑप्शन SIP का है. इसके जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया जाता है. ये मार्केट लिंक्ड स्कीम है इसलिए इसका रिटर्न भी बाजार पर आधारित होता है. ऐसे में अगर आप हर महीने ₹10,000 को निवेश करना चाहते हैं, तो कहां आपको कितना फायदा होगा? देख लीजिए.
1/5
5 साल की होती है पोस्ट ऑफिस आरडी
2/5
निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न
TRENDING NOW
3/5
SIP में बनेगा कितना पैसा
4/5
पैसा बनाने के लिहाज से बेहतर स्कीम
5/5