शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर में होगी तगड़ी कमाई, 2-3 दिन के लिए नोट कर लें टारगेट
Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स (United Spirits) को शॉर्ट टर्म के लिए चुना है. ब्रोकरेज ने United Spirits को 2-3 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
Stock to Buy
Stock to Buy
Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (7 मई) को उतार-चढ़ाव है. सेंसेक्स-निफ्टी में हरे निशान में शुरुआत करने के बाद फिसल गए. बाजार में उठापटक के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स (United Spirits) को शॉर्ट टर्म के लिए चुना है. ब्रोकरेज ने United Spirits को 2-3 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
मंगलवार को घरेलू बाजारों में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. सेंसेक्स लगभग 100 अंक ऊपर चढ़ने के साथ 74000 के आसपास खुला. निफ्टी 22,400 के ऊपर चल रहा था. तेजी के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार में गिरावट आई. इससे पहले, सोमवार को बाजार लगभग सपाट बंद हुए थे.
United Spirits: 2-3 दिन के लिए टारगेट
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने United Spirits को 2-3 दिन के नजरिए से टेक्निकल पिक चुना है. टारगेट 1300 रुपये रखा है. 6 मई 2024 को शेयर का भाव 1232 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है.
United Spirits: 1 साल में अच्छा रिटर्न
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
United Spirits के शेयर में मंगलवार (7 मई) को कमजोर शुरुआत हुई. स्टॉक ने बीते एक साल में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. सालभर में स्टॉक 55 फीसदी उछल चुका है. बीते 6 महीने में स्टॉक 13 फीसदी का रिटर्न आया. 2024 में अब तक शेयर 11 फीसदी रिटर्न दे चुका है. BSE पर इस शेयर का 52 वीक का हाई 1,242.35 और लो 781 है. कंपनी का मार्केट कैप 88,685 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:06 AM IST