Budget 2024: सरकार के ऐलान से एक झटके में प्रति किलो 5.90 लाख रुपये सस्ता हुआ Gold, ज्वैलरी शेयरों ने लगाई छलांग
Union Budget 2024: गोल्ड पर ड्यूटी में कटौती से एक किलो ग्राम सोना 5 लाख 90 हजार रुपये सस्ता हो गया है. कुल मिलाकर सोने पर 9 फीसदी की कस्टम ड्यूटी घटी है.
Union Budget 2024: बजट में सोना-चांदी (Gold-Silver) पर बड़ा ऐलान हुआ है. वित्त मंत्री (Finance Minister) ने सोना, चांदी और प्लेटिनम पर इम्पोर्ट ड्यूटी में 9% की भारी कटौती का ऐलान किया है. सोने-चांदी पर कुल इंपोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दिया गया है. वहीं, प्लेटिनम पर कुल इंपोर्ट ड्यूटी 15.4% से घटकर 6.4% हो गया.
12% से ज्यादा चढ़े ज्वेलरी स्टॉक्स
सोने-चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी में ऐलान के बाद ज्वेलरी स्टॉक्स (Jewellery Stocks) में तेज उछाल आया है. कारोबार के दौरान ज्लेवरी स्टॉक्स टाइटन (Titan) का शेयर 6.50 फीसदी, सेनको गोल्ड 10 फीसदी, कल्यान ज्वेलर्स 3.30 फीसदी, मोतीसंस ज्वेलर्स 12.30 फीसदी, राधिका ज्वेलर्स 11.40 फीसदी तक उछल गया.
5.90 लाख रुपये किलो सस्ता हुआ गोल्ड
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा, गोल्ड पर पहले बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है. एग्री सेस 5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी कर दिया गया है. कुल मिलाकर सोने पर 9 फीसदी की कस्टम ड्यूटी घटी है. पहले दोनों मिलाकर 15 फीसदी थी, जो अब घटकर 6 फीसदी हो गई है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
उनका कहना है कि गोल्ड पर ड्यूटी में कटौती से एक किलो ग्राम सोना 5 लाख 90 हजार रुपये सस्ता हो गया है. यानी सोने में प्रति किलो 5.90 लाख रुपये ड्यूटी की कमी हुई है. इसी तरह, एक किलो चांदी पर 12,700 रुपये ड्यूटी थी. इसमें एक किलो पर 7,600 रुपये की ड्यूटी कम हुई है. साथ ही साथ प्लेटिनम पर 2,000 रुपये की ड्यूटी कम हुई है.
सरकार को 9 हजार करोड़ का फायदा
इससे सरकार को एक फायदा होने वाला है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) का रिडेम्पशन लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का है. उसमें सरकार को रिडेम्पशन पर लगभग ₹9,000 करोड़ रुपये कम देने होंगे.
02:10 PM IST